झारखंड में पहली बार हाइब्रिड तरीके से लगेगी लोक अदालत

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: नालसा के निर्देश पर झारखंड में भी 10 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। इसको लेकर तैयारियां शुरू की जा रही हैं। राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा मामलों के निष्पादन का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए पक्षकारों को नोटिस भेजे जाने की प्रक्रिया भी जिला स्तर और राज्य स्तर पर शुरू कर दी गई है। झारखंड हाई कोर्ट लीगल सर्विस अथॉरिटी के कार्यपालक अध्यक्ष जस्टिस अपरेश सिंह ने लोक अदालत की तैयारियों को लेकर सभी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिवों से वर्चुअल बैठक भी की है। झालसा के सचिव मो शाकिर के मुताबिक 10 जुलाई को लगने वाले लोक अदालत को इस बार हाइब्रिड मोड में रखा जाएगा। कोरोना के संक्रमण को देखते हुए वर्चुअल और फिजिकल दोनों ही मोड में पक्षकारों के बीच सुलह कराने और मामलों को निष्पादित करने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

 

राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान झारखंड हाईकोर्ट समेत राज्य के सभी जिलों में लोक अदालत लगाई जाएगी। 10 जुलाई को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में छोटे मोटे मामलों को आपसी सहमति से सूचीबद्ध कराकर सस्ता एवं सुलभ न्याय प्राप्त कर सकते है। लोक अदालत के दौरान सभी सुलहनीय मामलों के साथ बैंक बिजली, फॉरेस्ट और माप तौल विभाग से जुड़े लंबित मामलों के निस्तारण की कोशिश की जाएगी। राज्य भर में 10,000 से ज्यादा मामलों को लोक अदालत के माध्यम से निष्पादित करने की कोशिश की जाएगी।

Share This Article