व्यवसाय के लिए नगर निगम से पांच साल का ट्रेड लाईसेंस बनवा सकते हैं

City Post Live

व्यवसाय के लिए नगर निगम से पांच साल का ट्रेड लाईसेंस बनवा सकते हैं

सिटी पोस्ट लाइव, बोकारो /रांची: झारखंड के बोकारो जिले के चास के व्यवसायी अब अपने व्यवसाय के लिए नगर निगम से पांच साल तक लिए ट्रेड लाईसेंस बनवा सकते हैं। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि इससे उन्हें लाईसेंस रिन्युअल के लिए हर साल निगम का चक्कर नहीं लगाना होगा। बिल्डिंग एरिया के तहत व्यवसायियों को ट्रेड लाईसेंस टैक्स का भुगतान करना होगा। अब तक व्यवसायियों को एक साल का ट्रेड लाईसेंस लेने के बाद लाईसेंस का रिन्यूअल कराने के लिए हर साल निगम के चक्कर लगाने पड़ते थे। नए नियम के तहत् ट्रेड लाईसेंस की अवधि समाप्ति होने के एक माह पहले ही लाईसेंस का रिन्यूअल कराना होगा। अगर लाईसेंस अंतिम तिथि के बाद रिन्यूअल कराने पर उन्हें हर दिन के हिसाब से जुर्माना और टैक्स का भुगतान करना होगा। निगम की ओर से ट्रेड लाईसेंस को बढावा देने और व्यवसायियों को नए नियम की जानकारी देने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। एक दिन में प्रोविजनल लाइसेंस मिलेगा। वहीं आवेदन देने के 21 दिन के भीतर उन्हें ओरिजिनल लाईसेंस मिल जाएगा।

Share This Article