बाढ़ के पानी से जलमग्न हुई बधारें, शिवनगर-माधोपुर और गुलरिया टोल सड़क पर चढ़ा बाढ़ का पानी

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : मधुबनी जिला के बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र के सभी नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने तथा पानी उछाल मारने के कारण अधिकांश गांवों में चैर जलमग्न हो चुकी है, साथ ही कई सड़कों पर भी बाढ़ का पानी चढ़ चुका है, जिसके कारण एक दूसरे गांवों का संपर्क टूटना शुरू हो गया है। अधवारा समुह के धौंस नदी का जलस्तर बढ़ने और नदी के उछाल मारने के कारण सोइली गुलरिया टोल पथ पर बाढ़ का पानी चढ़ चुका है, साथ ही आस पास का बधार में पुर्णतः जलमग्न हो चुका है। धौंस और थुम्हानी नदी का पानी फैलने के कारण मलहामोर के समीप का बधार पानी में डूब गया है, साथ ही पानी अब मलहामोर उच्चैठ के बीच स्थित डाइवर्सन के समीप खतरा उत्पन्न करने लगा है।

इधर, बछराजा नदी में उछाल आने के कारण दामोदरपुर, कटैया, सरिसब सहित अन्य गांवों के बधार में बाढ़ का पानी कब्जा कर लिया है। हर स्थान पर धान की फसले डूब चुकी है। किसानों को एक बार फिर काफी हानियों का सामना करना पड़ रहा है। उधर बाढ़ का पानी फैलने के कारण शिवनगर-माधोपुर पथ पर परिचालन अवरूद्ध होने के कारण कई गांवों का संपर्क भंग होने के कगार पर पहुंच गया है। हालांकि विभागीय अभियंता द्वारा डाइवर्सन उंचा करने का निर्देश दिया गया है। कुल मिलाकर बाढ़ के पानी ने चहुंओर तबाही मचाना शुरू कर दिया है।

Share This Article