देवघर : साइबर थाना की पुलिस ने साइबर ठगी के पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इस बाबत साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बताया कि एसपी धनंजय कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि मोहनपुर व मारगोमुण्डा थाना क्षेत्र में हर रोज नए नए तरकीब अपनाकर साइबर अपराध को अंजाम दे रहे हैं। छापेमारी से पकड़ा जा सकता हैं।
सूचना पर एसपी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए डीएसपी सुमित प्रसाद व मुख्यालय डीएसपी मंगल सिंह जामुदा के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया और छापेमारी करने का निर्देश दिया। निर्देशानुसार साइबर पुलिस की टीम ने मोहनपुर के जमुआ व मारगोमुण्डा के पिपरा गांव में छापेमारी किया जहां से पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया हैं। साथ ही उसके पास से पुलिस ने 11 मोबाइल, 16 सिम व 03 एटीएम कार्ड भी बरामद किया हैं।
उन्होंने बताया कि जमुआ मोहनपुर से चंदन मंडल धनञ्जय कुमार, सिकंदर कुमार व सोनाराय ठाढ़ी से रितेश कुमार तथा पिपरा मारगोमुण्डा से मोहमद शागिर अंसारी को गिरफ्तार किया हैं। सभी को जेल भेज दिया गया है।