कोयला नगर में माइक्रो ऑब्जर्वरों का प्रथम प्रशिक्षण

City Post Live
कोयला नगर में माइक्रो ऑब्जर्वरों का प्रथम प्रशिक्षण
सिटी पोस्ट लाइव,धनबाद: विधानसभा चुनाव के लिए आज कोयला नगर सामुदायिक भवन में माइक्रो ऑब्जर्वरों का प्रथम प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के प्रारंभ में उप निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार पांडेय ने माइक्रो ऑब्जर्वर के कार्य एवं दायित्वों के संदर्भ में बताया। उन्होंने कहा कि इनका मुख्य कार्य मतदान की पूरी प्रक्रिया की निगरानी करना है। मतदान में किसी भी प्रकार की गलती होने पर वे सीधे आब्जर्वर को रिपोर्ट करेंगे। नोडल पदाधिकारी-सह-अपर समाहर्ता श्याम नारायण राम ने मॉक पोल तथा वास्तविक मतदान के दौरान मशीन के बदले जाने के नियमों के बारे में जानकारियां दीं। मुख्य प्रशिक्षक दिलीप कुमार कर्ण ने मॉक पोल के विभिन्न चरण बताए तथा उसे करके भी दिखाया। उन्होंने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से माइक्रो आब्जर्वर के कार्य एवं दायित्वों के बारे में बताया। प्रशिक्षण के दौरान अन्य मुख्य प्रशिक्षक वंदन ने माइक्रो आब्जर्वर को मतदान के उपरांत समर्पित किये जाने वाले प्रतिवेदन तथा मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं के संदर्भ में बताया। उल्लेखनीय है कि छह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान प्रक्रिया पर निगरानी रखने के लिए 192 माइक्रो ऑब्जर्वर बनाये गए हैं।
Share This Article