बेगूसराय : सिमरिया गंगा धाम में आज समास मेला की पहली परिक्रमा की गई

City Post Live - Desk

बेगूसराय : सिमरिया गंगा धाम में आज समास मेला की पहली परिक्रमा की गई

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय के सिमरिया गंगा धाम में आज गंगा परिक्रमा का आयोजन किया गया। कार्तिक माह में 1 माह तक चलने वाले कल समास मेला में आज पहली परिक्रमा की गई. जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. हाथी घोड़े ऊंट एवं गाजे-बाजे के साथ श्रद्धालु सर्वमंगला आश्रम से स्वामी चिदानंद जी महाराज के नेतृत्व में निकलकर पूरे कल्पवास मेले क्षेत्र का परिक्रमा करते हुए वापस सर्वमंगला आश्रम पहुंची. इस दौरान जय राम हरे जय कृष्ण हरे के उद्घोष से पूरा सिमरिया धाम गुंजायमान रहा. प्रशासन के द्वारा भी इस परिक्रमा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल तथा साफ-सफाई का की व्यवस्था की गई थी. गौरतलब है कि पूरे कल्पवास मेले के दौरान सिमरिया में तीन बार परिक्रमा का आयोजन होगा.

Share This Article