गया में चूल्हे से निकली चिंगारी से घर में लगी आग, तीन माह की बच्ची की जलकर मौत

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइवः हम अकसर किसी बच्चे की आग से जल जाने या पानी में डूब जाने से मरने की खबरें सुनते रहते हैं. अक्सर देखा गया है की ये घटनाएं लापरवाही के कारण घटती हैं. ताजा मामला बिहार के गया जिले का है. जहाँ गया जिले के आंती थाना के चितलगढ़ गाँव निवासी अजय यादव के घर में कल रात को चूल्हे से निकली चिंगारी से आग लग गई . इस आग की घटना में अजय यादव की तीन माह की पुत्री सुहाना कुमारी की झुलसकर मौत हो गई.

 

इसके साथ ही इस घटना में 50 हजार रूपये मूल्य की संपत्ति भी जलकर  ख़ाक.हो गई . प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीणों की मदद से आग पर नियंत्रण पाया गया. बच्ची के शव को पोर्स्माटम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेज दिया गया है. लेकिन यह घटना उन अभिभावकों के लिए एक चेतावनी है जो बच्चो के मामले में लापरवाही बरतते हैं.

Share This Article