वित्त सचिव केके खंडेलवाल को कार्मिक का अतिरिक्त प्रभार, रहाटे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए विरमित
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: लोकसभा चुनाव समाप्त होने के बाद ब्यूरोक्रेसी में फेरबदल की शुरुआत हो गई है। वित्त सचिव केके खंडेलवाल को कार्मिक सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इससे पहले भी उन्हें कार्मिक सचिव की जिम्मेवारी सौंपी गई थी। विकास आयुक्त सुखदेव सिंह को गृह कारा व आपदा विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसके साथ ही सुखदेव सिंह जीआरडीए के एमडी के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे। योजना सह वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव को एक बार फिर से कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। नगर विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह को मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसका आदेश कार्मिक विभाग ने सोमवार को जारी कर दिया। निवर्तमान गृह सचिव एकेजी रहाटे को राज्य सरकार ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिये विरमित कर दिया है। राहटे अब केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेट्री के पद पर योगदान देंगे। रहाटे 1990 बैच के आईएएस अफसर हैं। कार्मिक ने सोमवार को इसका भी आदेश जारी कर दिया।
एक साल में चार अधिकारी जा चुके हैं केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर
झारखंड में आईएएस अधिकारियों का टोटा है। एक साल में चार सीनियर आईएएस अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जा चुके हैं। इनमें अमित खरे, निधि खरे, एसएस मीना और एमएस भाटिया शामिल हैंं। इनके अलावा इंदू शेखर चतुर्वेदी ने भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए आवेदन दिया है।
Comments are closed.