बंगाल के मशहूर कारीगर बनाएंगे 100 फीट का रावण

City Post Live

बंगाल के मशहूर कारीगर बनाएंगे 100 फीट का रावण

सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: कैंट दशहरा समिति की आवश्यक बैठक गुरुवार को शहर के चट्टी बाजार स्थित साहू धर्मशाला में की गई। इसकी अध्यक्षता सरदार अनमोल सिंह व संचालन रविंदर शर्मा ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में रामगढ़ कैंट दशहरा समिति के संरक्षक तथा रामगढ़ के पूर्व विधायक शंकर चौधरी उपस्थित हुए। बैठक में चौथी बार सर्वसम्मति से सरदार अनमोल सिंह को रामगढ़ कैंट दशहरा समिति का अध्यक्ष और प्रोफेसर संजय सिंह को रामगढ़ कैंट दसहरा समिति का संरक्षक नियुक्त किया गया। साथ ही बैठक में निर्णय लिया गया कि इसबार कमेटी के द्वारा छावनी फुटबॉल मैदान रामगढ़ में 100 फीट ऊंचा रावण का पुतला तैयार किया जाएगा। इसको लेकर बंगाल के मशहूर कारीगरों को पुतला बनाने का आदेश दिया गया है। शहर के कई युवा रामगढ़ कैंट दशहरा समिति में शामिल हुए और समिति में बढ़ चढ़कर कार्य करने की इच्छा जताई।

Share This Article