मशहूर लेखक नलिन वर्मा की आ रही तीसरी किताब, नाम है The New Folktales of Bihar

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : आरजेडी सुप्रीम लालू प्रसाद यादव की आत्मकथा ‘गोपालगंज टू रायसीना’ लिखकर सुर्खियां बटोरने वाले लेखक नलिन वर्मा अब नया धमाका करना वाले हैं। नलिन वर्मा की नयी किताब आने वाली है। जिसमें कथासम्राट मुंशी प्रेमचंद से लेकर शिवपूजन सहाय वाली गावों की कहानियों की धमक दिखेगी ।

नलिन वर्मा की नयी किताब ‘The New Folktales of Bihar’ का प्रकाशन ओम बुक्स इंटरनेशनल पब्लिकेशन करने जा रहा है। ‘The Greatest Folktales of Bihar’ और ‘गोपालगंज टू रायसीना’ के बाद यह तीसरी किताब होगी। हालांकि आपको बता दें कि ये किताब अंग्रेजी में प्रकाशित होने जा रही है। इसके पहले भी दोनों किताबें अंग्रेजी में प्रकाशित की गयी थी लेकिन लालू यादव की जीवनी पर लिखी किताब ‘गोपालगंज टू रायसीना’ का हिंदी वर्जन भी प्रकाशित किया गया था।

नलिन वर्मा लंबे समय तक बड़े-बड़े मीडिया संस्थानों हिंदुस्तान टाइम्स, द ट्रिब्यून, द टेलीग्राफ, द स्टेट्समैन, द वायर और द हिंदू आदि से जुड़े रहे। नलिन वर्मा की पहले की दोनों की किताबें अमेजन की बेस्ट सेलिंग बुक्स रही हैं। नलिन वर्मा वर्तमान में यूपी के बरेली स्थित इनवर्टिस यूनिवर्सिटी में मॉस कम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट के प्रमुख पद अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

नलिन वर्मा अपनी नयी किताब के बारे में बताते हैं कि पाठकों को इसमें 1960 के दशक के बीच और 90 के दशक के शुरुआती दिनों की कहानियां पढ़ने को मिलेंगी। कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद की कहानियों में जिस तरह ग्रामीण परिवेश के दर्शन मिलते थे कुछ उसी तेवर में कहानियां सजी-धजी पाठकों को मिलेंगी। नलिन वर्मा कहते हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में कई लोक कथाएं अभी भी प्रचलित हैं। लेकिन काफी संख्या में लोक कथा लोग भूलते जा रहे हैं। ऐसे में नयी पीढ़ियों को इससे रुबरु रखने के लिए ये प्रयास उन्होंने किया है।

Share This Article