आजम खान को जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट मामले में फैसल लाला ने दर्ज कराए बयान
सिटी पोस्ट लाइव, लखनऊ: सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान को कथित तौर पर वीआईपी ट्रीटमेंट दिए जाने के मामले में शिकायतकर्ता फैसल लाला ने गुरुवार को अपने बयान दर्ज कराए। राजधानी में आईजी कारागार के समक्ष फैसल लाला ने शपथपत्र सहित दो वीडियो सीडी और 48 पन्नों के साक्ष्य सौंपे। सोशल एक्टिविस्ट फैसल खान लाला ने लॉकडाउन से पहले अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी सहित भारत के गृह मंत्रालय को पत्र के माध्यम से सांसद आजम खां को जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट दिए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी।
इसे संज्ञान लेकर महानिदेशक कारागार ने मामले की जांच आईजी कारागार संजीव त्रिपाठी को सौंपी थी। इस पर आईजी कारागार ने फैसल लाला को आज बयान दर्ज करने के लिए लखनऊ मुख्यालय बुलाया था। फैसल लाला ने मुख्यालय पहुंचकर अपने शपथ पत्र के साथ 48 पन्नों के साक्ष्य और दो वीडियो सीडी आईजी कारागार को सौंपी हैं।फैसल लाला ने कहा कि उम्मीद है कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी और आजम खां भी एक आम बंदी की तरह जेल काटेंगे जैसे समाजवादी सरकार में आजम के सताए गए बेकसूर लोग जेल काटा करते थे। यह भी उम्मीद है कि अब उनको कोई वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं दिया जाएगा।