मकर संक्रांति को लेकर बाबाधाम में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
मकर संक्रांति को लेकर बाबाधाम में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: 15 जनवरी की मनाए जा रहे मकर संक्रांति के पर्व को लेकर बाबाधाम में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। डीसी नैंसी सहाय ने बताया कि 14 जनवरी से 16 जनवरी तक बाबा धाम में आने श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अधिकारियों, कर्मियों, सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी पालियों में लगाई गई है, जिसकी मॉनिटरिंग नगर आयुक्त सहित मधुपुर एवं सदर एस डीपीओ करेंगे। इतना ही नहीं, पवित्र शिवगंगा सरोवर में मकर संक्रांति के अवसर पर स्नान की महत्ता को देखते हुए व्यापक बन्दोवस्त किये गए हैं, ताकि सम्भावित दुर्घटना से बचा जा सके। ज्ञात हो कि इस बर्ष बाबा बैद्यनाथ धाम में बांग्ला पंजी के अनुसार 15 जनवरी की मकर संक्रांति मनाया जा रहा है और इसी दिन बाबा पर तिल का भोग लगाया जाएगा। मकर संक्रांति के अवसर पर बाबाधाम में देश के कोने कोने से बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं, जिनको नियंत्रित करना बेहद जटिल होता है ।