सिटी पोस्ट लाइव, रांची: यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए निम्नलिखित स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है। ट्रेन संख्या 02835 हटिया – यशवंतपुर (साप्ताहिक) स्पेशल ट्रेन अब 12 जनवरी से 23 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार हटिया से चलेगी। जबकि ट्रेन संख्या 02836 यशवंतपुर – हटिया (साप्ताहिक) स्पेशल ट्रेन दिनांक 14जनवरी से 25मार्चतक (कुल 11 ट्रिप) प्रत्येक गुरुवार यशवंतपुर से चलेगी। इन ट्रेनों में जनरेटर यान के 02 कोच, सामान्य श्रेणी के 04 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 07 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 06 कोच, वातानुकूलित 2-टियर के 02, रसोई यान का 01 कोच, कुल 22 कोच होंगे। इसी तरह ट्रेन संख्या 02812 हटिया – लोकमान्य तिलक टर्मिनल (साप्ताहिक) स्पेशल ट्रेन 1 जनवरी से 26मार्च दिनांक तक (कुल 13 ट्रिप) प्रत्येक शुक्रवार हटिया से चलेगी।वहीं ट्रेन संख्या 02811 लोकमान्य तिलक टर्मिनल – हटिया (साप्ताहिक) स्पेशल ट्रेन 3जनवरी से 28 मार्च तक (कुल 13 ट्रिप) प्रत्येक रविवार लोकमान्य तिलक टर्मिनल से चलेगी। इन ट्रेनों में जनरेटर यान के 02 कोच, सामान्य श्रेणी के 04 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 07 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 06 कोच, वातानुकूलित 2-टियर के 02 कोच, रसोई यान का 01 कोच, कुल 22 कोच होंगे।
ट्रेन संख्या 08626 हटिया – पूर्णिया कोर्ट स्पेशल ट्रेन 31 दिसंबर से 30 मार्च प्रतिदिन हटिया से चलेगी। वहीं ट्रेन संख्या 08625 पूर्णिया कोर्ट – हटिया स्पेशल ट्रेन 31दिसंबर से 31मार्च तक (कुल 91 ट्रिप) प्रतिदिन पूर्णिया कोर्ट से चलेगी। इन ट्रेनों में एस एल आर के 02 कोच, सामान्य श्रेणी के 11 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 05 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 02 कोच, वातानुकूलित 2-टियर का 01 कोच, कुल 21 कोच होंगे। ट्रेन संख्या 08624 हटिया – इस्लामपुर स्पेशल ट्रेन 31दिसंबरसे 31 मार्च तक (कुल 91 ट्रिप) प्रतिदिन हटिया से चलेगी। वहींट्रेन संख्या 08623 इस्लामपुर – हटिया स्पेशल ट्रेन 31दिसंबर से 03अप्रैल तक (कुल 92 ट्रिप) प्रतिदिन इस्लामपुर से चलेगी । हालांकि 1 और 2 जनवरी को इस्लामपुर से रद्द रहेगी । इन ट्रेनों में जनरेटर यान का 01 कोच, एस एल आर का 01 कोच, सामान्य श्रेणी के 04 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 09 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 05 कोच, वातानुकूलित 2-टियर का 01 कोच, वातानुकूलित फर्स्ट क्लास का 01, कोच कुल 22 कोच होंगे।
ट्रेन संख्या 02803 रांची – हावड़ा स्पेशल ट्रेन 31दिसंबर से 30 मार्च तक (कुल 90 ट्रिप) प्रतिदिन हटिया से चलेगी। ट्रेन संख्या 02804 हावड़ा – रांची स्पेशल ट्रेन 31 दिसंबर से 31मार्च तक (कुल 91 ट्रिप) प्रतिदिन हावड़ा से चलेगी। इन ट्रेनों में जनरेटर यान का 01कोच, एस एल आर का 01 कोच, सामान्य श्रेणी के 02 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 11 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 04 कोच, वातानुकूलित 2-टियर के 02 कोच, वातानुकूलित फर्स्ट क्लास का 01 कोच, कुल 22 कोच होंगे।