बोर्ड परीक्षा की तैयारी में मदद करेंगे देशभर के एक्सपर्ट्स

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड के 4  जिलों के बच्चों की बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए शिक्षा विभाग की ओर से विशेष तैयारी की गई है। देशभर के आईआईटीयंस, मेडिकल व अन्य बड़े संस्थान के एक्सपर्ट्स बच्चों की तैयारी में मदद करेंगे। इसके लिए रांची, जमशेदपुर, धनबाद और बोकारो के 10वीं और 12वीं के बच्चों का रजिस्ट्रेशन ‘‘फिलो ऐप’’ पर कराया जा रहा है। शिक्षा विभाग की संयुक्त सचिव गरिमा सिंह ने बताया कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की तरफ से यह पहल की गई है। फिलो ऐप में फिलहाल 2 हजार से ज्यादा एक्सपर्ट्स बच्चों की मदद के लिए जुड़े हैं। ये न केवल बच्चों के सवालों का जवाब देंगे ,बल्कि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उनके लिए क्लास की भी व्यवस्था करेंगे। यह जानकारी डीईओ को दी गई है बच्चों को रजिस्टर्ड कराने की जिम्मेदारी दी गई है सिलेबस के साथ मेडिकल इंजीनियरिंग कॉलेजों के एंट्रेंस की तैयारी भी इस ऐप के माध्यम से स्टूडेंटस बोर्ड परीक्षा की तैयारी के साथ ही मेडिकल कॉलेजों में एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी भी कर सकेंगे। पहले शहरी क्षेत्र के बच्चों को जोड़ने का किया गया है प्रयास गरिमा सिंह ने बताया कि राज्य में पायलट प्रोजेक्ट के तहत 4 जिले के बच्चों को पहले इसमें जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि पहले शहरी क्षेत्र के बच्चों को चुना गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चे जुड़ कर इसका लाभ ले सकें। अगर इससे बच्चों को मदद मिलती है तो आगे इसे राज्य भर में लागू करने पर विचार विभाग की तरफ से किया जाएगा। फिलो ऐप क्या है रू फिलो ऐप एजुकेशन से संबंधित एक ऐप है, जिसे खड़गपुर और सुपर-30 के पूर्व छात्रों ने मिलकर तैयार किया है। फिलहाल इसमें दो हजार से ज्यादा अलग-अलग क्षेत्रों के एक्सपर्ट्स जुड़े हुए हैं। इसे 10वीं से 12वीं तक के बच्चों के फाउंडेशन कोर्स कोर्स को वीडियो कॉल के माध्यम से बेहतर बनाने के लिए तैयार किया गया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की तरफ राज्य के बच्चों को इससे रजिस्टर्ड कराने के लिए कहा गया है। रजिस्टर्ड बच्चे कभी भी इस पर अपने डाउट्स क्लियर कर सकते हैं।

Share This Article