केन्द्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा शुरू किए गए हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से अब तक 264 शिकायतों का निष्पादन
सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: केन्द्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा शुरू किए गए हेल्पलाइन नंबर-1950 के माध्यम से पलामू ज़िले में शिकायतों का त्वरित समाधान हो रहा है। ज़िला प्रशासन ने इसके माध्यम से मतदाताओं को जानकारी देने और उनकी शिकायतों के निवारण की व्यवस्था की है। यह बातें सोमवार को जिला जनसम्पर्क अधिकारी (डीपीआरओ) सुधीर कुमार ने कही। डीपीआरओ कुमार ने बताया कि ज़िले में अब तक हेल्पलाइन नंबर-1950 में कुल 264 मामले आए, जिनका समाधान कर दिया गया। एनजीआरएस पोर्टल पर कुल 85 मामले कांटेक्ट नंबर के माध्यम से प्राप्त हुए , जिनमे 79 मामलो का निष्पादन कर दिया गया है। तीन मामलों का निस्तारण जारी है। कोई भी मामला डिफ़ॉल्ट नहीं पाया गया। हेल्पलाइन नंबर 1950 के माध्यम से मतदाताओं को यह जानकारी मिल सकेगी कि उनका नाम मतदाता सूची में है अथवा नहीं। मतदाता सहायता केन्द्र से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, हटाने, सुधार कराने एवं एक मतदान केन्द्र से दूसरे केन्द्र में नाम स्थानांतरित कराने संबंधी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। डीपीआरओ ने बताया कि बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ), बीएलओ सुपरवाइजर की जानकारी प्राप्त की जा सकेगी।