दो पंचवर्षीय तक विधायक रहने के बाद भी लोगों को नहीं हुआ सड़क नसीब

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के जगवन पूर्वी पंचायत के कटैया गांव में सड़क की बदहाली से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. वही एक तरफ स्थानीय विधायक डॉ० फैयाज अहमद ने सड़कों की जाल बिछा देने की बात एवं विकास की दावा पेश करते हैं. लेकिन प्रखंड क्षेत्र के कई ऐसे गांव हैं, जहां सड़क के लिए लोग वर्षों से तरस रहे हैं.

गांव के लोग अजय कुमार सहनी, अभिनाश कुमार, बेचू सहनी, राजेश शर्मा, सुरेश शर्मा, आकाश कुमार सहनी, रवि कुमार सहित गांव के अन्य लोगों ने बताया कि हमारे जनप्रतिनिधि जिनको हम लोग उम्मीद लगा कर बोर्ट देकर गद्दी पर बैठाने का कार्य करती हैं. लेकिन हमारे जनप्रतिनिधि चुनाव के समय ही हम लोगों के बीच में आते हैं, और आश्वासन देकर चले जाते हैं.

बिस्फी विधान सभा के स्थानीय विधायक डॉ० फैयाज दो पंच वर्षीय रहने के बाद भी हम लोग को सड़क नसीब नहीं हुआ. अब जनता इतनी जागरुक हो चुकी हैं कि आने वाले चुनाव में वर्तमान विधायक डॉक्टर अहमद को नकारने का कार्य करेंगे. वहीं आक्रोशित लोगों ने बताया कि चुनावी मौहल में बरसात के समय में विधायक ने वोट के लिए शिल्यानाश तो कर दिए, लेकिन उस सड़क पर लोगों का आना-जाना दुश्वार हो गया है.

Share This Article