सिटी पोस्ट लाइव : कैमुर जिला मुख्यालय भभुआ के एकता चौक पर स्थानीय पुलिस-प्रसाशन लॉकडाउन का पालन कराने के लिए मुस्तैद थी. बारात में नृत्य करने के लिए किन्नरों से भरी गाड़ी जा रही थी जिसको देखकर पुलिस वालों ने उन्हें रोककर सभी को उतार दिया और वापस जाने की बात करने लगे. जिसके बाद किन्नर भड़क गए और पुलिस वालों को खूब खरी-खोटी सुनाई और अर्धनग्न सड़क पर प्रदर्शन करने लगे। काफी हंगामा के बाद किन्नरों को जाने के लिए छोड़ दिया गया।
किन्नरों ने बताया जब से सरकार लॉकडाउन लगा दिया है तब से हम सभी की कमाई बंद हो चुकी है। सरकार सभी लोगों के लिए कुछ ना कुछ कर रही है, हम लोगों के लिए सरकार द्वारा कोई सुविधा नहीं मिल पा रही है। पुलिसवालों की तनख्वाह मिल रही है लेकिन हम लोगों को कुछ नहीं मिलता। हमलोग लगन में जा रहे हैं, अगर नहीं कुछ करेंगे तो खाएंगे क्या? हम लोगों की गाड़ी को पुलिस वाला रोक दिया है।
विकाश चन्दन की रिपोर्ट