दीपावली में ईपीएफ पेंशनरों को मिल सकता है पेंशन वृद्धि का तोहफा
सिटी पोस्ट लाइव, कानपुर: देश के 65 लाख वयोवृद्ध ईपीएफ पेंशनरों की बहुत ही दयनीय स्थित है। इसको लेकर ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति बराबर संघर्ष कर रही है। इसी के चलते प्रधानमंत्री कार्यालय ने मामले को संज्ञान में लिया है और संभावना है कि दीपावली में ईपीएफ पेंशनरों को पेंशन वृद्धि का तोहफा मिल सकता है। यह बातें ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति की बैठक में रविवार को कानपुर मंडल के अध्यक्ष ओम शंकर तिवारी ने कही।
रावतपुर बस स्टैंड पर रविवार को ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति कानपुर मंडल की बैठक हुई। मंडल अध्यक्ष ओम शंकर तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत और राष्ट्रीय सचिव वीरेन्द्र सिंह रजावत बराबर ईपीएस पेंशन में वृद्धि करवाने का प्रयास कर रहे हैं। यही नहीं सांसद हेमा मालिनी का भी विशेष प्रयास जारी है। उन्होंने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि देश के 65 लाख वयोवृद्ध ईपीएफ पेंशनर्स बहुत ही दयनीय स्थित में है, जो कि आये दिन मृत्यु की गोद में समा रहे हैं। अतः उन्हे 1500 रुपये एवं मंहगाई भत्ते के साथ-साथ चिकित्सा सुविधा शीघ्र प्रदान किया जाये। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विषय की गंभीरता को देखते हुए पेंशन धारकों की समस्याओं को तुरंत सुलझाने हेतु दिशा निर्देश भी दिये हैं। ऐसे में हम सभी ईपीएफ पेंशनरों को यकीन है कि प्रधानमंत्री जी दीपावली से पूर्व पेंशनरों को पेंशन वृद्धि का तोहफा प्रदान करेंगे। इस दौरान सुन्दर लाल पाण्डेय, शिव शंकर गुप्ता, धर्मपाल सिंह, हरीशंकर शुक्ला, जहीर अहमद आदि मौजूद रहें।