वन धन विकास केन्द्र के संचालन के लिए प्रशिक्षण सुनिश्चित करें: उपायुक्त

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: वन धन विकास केंद्रों के संचालन और नए केंद्रों की स्थापना को लेकर आज दिनांक 14 सितंबर 2021 को जिला स्तरीय क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गयी। उपायुक्त, रांची छवि रंजन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में परियोजना निदेशक आईटीडीए, एसीएफ फॉरेस्ट डिविजन रांची, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, परियोजना कार्यक्रम प्रबंधक जेएसएलपीएस, प्रतिनिधि सीएससी, प्रज्ञा केंद्र, वरीय प्रोग्राम कार्यपालक, ट्राईफेड, रांची और यंग प्रोफेशनल जेएसएलपीएस, रांची उपस्थित थे।

 

बैठक के दौरान बुण्डू प्रखंड में वन धन विकास केंद्र, लिटिंगडीह के प्रशिक्षण चालन आदि के संबंध में चर्चा की गई। उपायुक्त  छवि रंजन ने वन धन विकास केन्द्र के संचालन के लिए सभी सदस्यों को आईआईएम रांची द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण दिलाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने इमली की चटनी, अचार एवं कैंडी आदि के प्रोडक्शन, ब्रांडिंग, पैकेजिंग कर न्यूनतम समर्थित मूल्य में बेहतर बिक्री के लिए ट्राईफेड से समन्वय स्थापित करने का निदेश दिया।

 

बैठक में जिले में 09 वन धन केन्द्र की स्थापना के लिए जेएसएलपीएस के प्रस्ताव को विभाग भेजने हेतु सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। जिन वन धन केन्द्रों की स्थापना हेतु प्रस्ताव भेजा जाएगा, जिनमें  तिलकसुती, ईटकी,  जोन्हा, अनगड़ा,ग्राम-गोमदा, राहे,  ग्राम-मायाराम, जाराडीह, ( प्रखंड परिसर), सिल्ली, ग्राम-तमाड़, रायडीह मोड़, तमाड़, ओरमांझी प्रखंड परिसर, ओरमांझी, ग्राम-पण्डाडीह, सोनाहातू, ग्राम-ककरिया, लापुंग, ग्राम-होरहाप महिलौंग, नामकुम शामिल है।

Share This Article