राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर ऊर्जा मंत्री ने ब्रेडा को दी शुभकामनाएं

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस प्रत्येक वर्ष 14 दिसंबर को मनाया जाता है | ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाने का उद्देश्य लोगों को ऊर्जा के महत्व और उसके उचित उपयोग के बारे में प्रचार प्रसार एवं जागरूक करना है | इस अवसर पर माननीय ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने वीडियो के माध्यम से ब्रेडा को शुभकामना देते हुए जनता को संदेश दिया कि हमें आवश्यकता के अनुरुप ही बिजली के उपकरणों का उपयोग करना चाहिये। प्रकृति ने हमें जो संसाधन दिये हैं उनका सदुपयोग करना हमारा दायित्व है, ताकि हमारी आने वाली पीढ़ीयाँ भी इन संसाधनों का उपयोग कर पाये।

ब्रेडा द्वारा एक औपचारिक कार्यक्रम में जन जागरूकता के लिए ऊर्जा संरक्षण के महत्व को जन साधारण तक पहुँचाने के उद्देश्य से  संजीव हंस, सचिव, ऊर्जा विभाग सह अध्यक्ष, ब्रेडा द्वारा ऊर्जा संरक्षण से संबन्धित प्रचार प्रसार वाहन को विद्युत भवन से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। इस आयोजन में एनबीपीडीसीएन के प्रबंध निदेशक संदीप के. आर. पुडकलकट्री, एसबीपीडीसीएल के प्रबंध निदेशक संजीवन सिन्हा, ऊर्जा विभाग के संयुक्त सचिव श्री विनोदानंद झा, आदि गणमान्य पदाधिकारीगण मम्मिलित हुए। ऊर्जा संरक्षण के संदेश को जन जन तक पहुँचाने हेतु यह प्रचार प्रसार वाहन पूरे सप्ताह पटना के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करेगा ।

इस अवसर पर हंस ने बताया कि ऊर्जा के स्रोतों के भंडार सिमित है इसलिये हमें ऊर्जा के अपव्यय को रोकने के साथ साथ ऊर्जा के संरक्षण की आवश्यकता हैं । भविष्य में हमें अक्षय ऊर्जा से ही अपनी आवश्यकता का अधिकतम विधयुत ऊर्जा उत्पन्न करना होगा जिसकी तरफ हम पूर्ण रूप से अग्रसर हैं। उन्होनें कहा की ब्रेडा द्वारा जल जीवन हरियाली अभियान के अंतर्गत सभी सरकारी भवनों पर सौर ऊर्जा प्लांट का अधिष्ठापन कराया जा रहा है। इस अभियान के तहत ऊर्जा संरक्षण एवं दक्षता की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है।

ब्रेडा के निदेशक श्री आलोक कुमार द्वारा ऊर्जा संरक्षण दिवस पर ऊर्जा बचत की महत्ता के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की ब्रेडा ऊर्जा संरक्षण की दिशा में ऊर्जा दक्षता ब्योरों की योजनाओं को प्रदेश में प्रभावी रूप में कार्यान्वयन करने के लिए नोडल एजेंसी के रूप में कार्य कर रही है । ब्रेडा द्वारा बिहार के 10 ग्रामों को मॉडल ऊर्जा दक्ष ग्राम के रूप में विकसित किया गया है एवं 5 और ग्रामों में क्रियान्वयन करने की योजना

है। साथ में सरकारी स्कूलों को ऊर्जा दक्ष बनाने का कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है , जिसके तहत अबतक 46 स्कूलों को ऊर्जा दक्ष बनाया जा चुका है। इस योजना के तहत गोपालगंज स्थित सैनिक स्कूल को भी सम्मिलित किया गया है, नवोदय विद्यालय संगठन एवं केन्द्रीय विद्यालय संगठन से भी सहमति लेकर उन विद्यालयों को भी ऊर्जा दक्ष बनाने का कार्य प्रक्रिया में है। वाणिज्यिक भवनों के लिए जिनकी ऊर्जा की मांग 100 किलोवाट से अधिक है उनके लिए बिहार ऊर्जा भवन संहिता शीघ्र लागु किया जायेगा, जिससे पारम्परिक डिज़ाइन से बने हुए भवन के मुक़ाबले 25 प्रतिशत तक की कम ऊर्जा खपत होगी। समय-समय पर ऊर्जा संरक्षण को लेकर ब्रेडा द्वारा जागरूकता अभियान भी चलाया जाता है। 5 सरकारी अस्पतालों को मॉडल ऊर्जा दक्ष अस्पताल बनाने की भी योजना पर काम चल रहा है।

Share This Article