मानव तस्करी खत्म करना हम सभी की जिम्मेदारी: एसपी

City Post Live

मानव तस्करी खत्म करना हम सभी की जिम्मेदारी: एसपी

सिटी पोस्ट लाइव, सिमडेगा: समाहरणालय स्थित पुलिस कार्यालय के सभागार में ग्रामीण विकास विभाग के सौजन्य से एवं झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी जिला मिशन प्रबंधन इकाई के तत्वावधान में मानव तस्करी उन्मूलन विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार उपस्थित थे। कार्यक्रम में जिले के सभी थानों के पुलिस पदाधिकारी सहित जेएसएलपीएस के ग्रामीण संगठन के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान जिले में हो रही मानव तस्करी पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी। साथ ही इस पर अंकुश लगाने पर विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर मानव तस्करी पर लघु फिल्म दिखाकर उपस्थित लोगों को वस्तु स्थिति से अवगत कराया गया। इस अवसर पर एसपी संजीव कुमार ने कहा कि मानव तस्करी को खत्म करना हम सभी की जिम्मेवारी है। दलाल किस्म के लोग युवक-युवतियों को बहला-फुसलाकर महानगरों में ले जाते हैं तथा उन्हें चंद पैसों के खातिर बेच दिया जाता है। इसके बाद युवक-युवतियों का मानसिक एवं शारीरिक शोषण किया जाता है। उन्होंने कहा कि मानव तस्करी के प्रति लोगों में जागरूकता लाने की जरूरत है। इस कार्य में पुलिस एवं ग्रामीण संगठन के कार्यकर्ता समन्वय स्थापित कर कार्य करेंगे, तभी मानव तस्करी पर रोक लगायी जा सकती है। इस मौके पर प्रशिक्षकों द्वारा मानव तस्करी पर रोक लगाने के लिये चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी विस्तार पूर्वक दी गयी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एएसपी अभियान निर्मल गोप, डीएसपी विजय आशीष कुजूर, बाल संरक्षण समिति के तेजबल शुभुम, जेएसएलपीएस के रमेश नायक सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Share This Article