तारापुर में प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण अभियान, शहीद स्मारक चौक को कराया खाली
सिटी पोस्ट लाइव : अनुमंडल पुलिस प्रशासन ने मंगलवार को अभियान चलाकर शहीद स्मारक चौक को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया. इस दौरान थाना चौक से सड़क मुख्य मार्ग तक सड़क के किनारे लगी दुकानों को हटाया गया. सड़क को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए पूर्व में भी पुलिस ने सभी फुटकर दुकानदारों को अपनी-अपनी दुकानें हटाने के लिए अल्टीमेटम दे दिया था. इसके लिए पुलिस प्रशासन की ओर से माइकिंग भी कराई गयी. इसके बावजूद सड़क से दुकाने नहीं हटाई गई. जिसके बाद मंगलवार की सुबह डीएसपी रमेश कुमार के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस की मदद से अभियान चलाकर सड़क को अतिक्रमण से मुक्त किया गया.
पुलिस द्वारा चलाई जा रही अतिक्रमण मुक्त अभियान के दौरान पहले थाना चौक परिसर के आसपास स्टैंड से लेकर बस स्टैंड के बीच सड़क को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया. मंगलवार को चौक परिसर के बीच लगभग सैकड़ो फल, कपड़ा, ठेला-खोमचा व नाश्ते की दुकानों को हटाया गया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रमेश कुमार के अनुसार अतिक्रमण के कारण हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती थी. मुख्य सड़क होने के साथ-साथ मरीजों की आवाजाही के चलते सुबह आठ बजे से देर शाम तक हमेशा जाम लगा रहता था. सड़क पर पर्याप्त जगह नहीं मिलने के कारण रूक-रूककर वाहनों की लम्बी कतारें लग जाती है. इसी के साथ पैदल चलने वालों राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ती थी.