12 जनवरी को राज्य के एक लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार : रघुवर दास
सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़/रांची: झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने घोषणा की है कि उनकी सरकार 12 जनवरी 2019 को एक लाख युवाओं को रोजगार देगी। उन्होंने कहा कि दुबई और अबूधाबी में हुनरमंद युवाओं की मांग है पर हमारे युवा किसी बिचौलिये के जाल में न फंसे इसलिए वहां रोजगार देने वाली कंपनियों से वे सीधे बात करेंगे । 16 दिसम्बर को दुबई में रोड शो होगा तथा 17 दिसम्बर को अबुधाबी में वार्ता करेंगे । पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा के रणबहियार गांव में आयोजित जनचौपाल में एक ग्रामीण ने कहा कि प्रखंड में कॉलेज की जरूरत है। इसपर मुख्यमंत्री ने कहा कि डिग्री से अधिक युवाओं को हुनरमंद होना होगा। समय की मांग के अनुरूप आपको हुनरमंद बनाने और रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से मैं यूनाइटेड अरब अमीरात जा रहा हूं।