सिटी पोस्ट लाइव : दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत जीविका की ओर से रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन रेलवे स्टेशन क्लब परिसर मे आयोजित की गयी। जिसका विधिवत उदघाटन बीडीओ दीपेश कुमार, डीपीएम बिक्रांत शंकर सिंह, बीपीएम कमलेश्वरी चैधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया। रोजगार मेला मे एसआईएस सिक्योरिटी लिमिटेड, जय किसान हाॅल्टीकल्चर प्राईवेट लिमिटेड, होप केयर, फोक्सकोन्न, नव भारत फर्टिलाईजर, कमांडो सिक्यूरिटी गार्ड सहित कुल 14 तरह के नियोजन के लिये स्टाॅल लगाया गया।जिसमे सर्वप्रथम युवक-युवतियों का पंजीकरण किया जा रहा था।
मौके पर बीडीओ ने कहा कि वर्तमान समय मे बेरोजगारी लोगो के सामने बड़ी समस्या बन गयी है। जीविका द्वारा आयोजित रोजगार सह मार्गदर्शन मेला लोगो को रोजगार देने का अवसर प्रदान कर रहा है। मेले मे आये विभिन्न कंपनियों के द्वारा उसके योग्यता के अनुसार रोजगार दे रही है। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि कई कंपनियां निशुल्क प्रशिक्षण भी दे रही है जिसको ईमानदारी पूर्वक ग्रहण करे ताकि आपको आसान से रोजगार मिल सके।
इच्छुक लोग मेले मे आये कंपनियो से जुड़कर अपने भविष्य को उज्जवल करते हुये आर्थिक हालात मे बदलाव ला सकते है। डीपीएम ने कहा कि युवक युवतियां को इस तरह की सुनहले अवसर की हमेशा तालाश रहती है इसी को ध्यान मे रखते हुये मेला का आयोजन किया गया ताकि लोग रोजगार से जुड़ सके।बीपीएम ने बताया कि कुल 478 लोगो का पंजीकरण किया गया। जिले मे तीन केंद्र के अलावे अन्य जिलो मे है।जहाॅ लोग प्रशिक्षण ले सकते है। योग्यता के अनुसार कंपनी उन्हे जाॅब देती है या प्रशिक्षण देती है फिर उनसे संपर्क कर उन्हे रोजगार देती है। मौके पर अन्य कई लोग मौजूद थे।
Comments are closed.