मनरेगा के तहत प्रवासी मजदूरों को उपलब्ध कराया जा रहा रोजगार

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: बड़ी संख्या में देश के अलग-अलग राज्यों से लौट रहे प्रवासी मजदूर को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कई योजनाएं शुरू की गई है। डीडीसी संजय सिन्हा ने बताया कि जिला अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों में रह रहे कुल 84 प्रवासी मजदूरों जिनकी घरेलू एकांतवास अवधि पूरी हो गई है, को मनरेगा के तहत चल रही विभिन्न योजनाओं से जोड़ते हुए रोजगार उपलब्ध कराया गया है। प्रवासी मजदूरों का तीव्र गति से मनरेगा जॉब कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है। ताकि उनकी घरेलू एकांतवास की अवधि समाप्त होने के बाद उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जा सके।
Share This Article