हाथी भगाओ दल पर जंगली हाथियों ने किया हमला, एक घायल
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड में हाथियों के आतंक से ग्रामीण दहशत में हैं। हाथियों को भगाने के लिए वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों की एक टीम बनाई थी। उस टीम पर ही जंगली हाथियों के झुंड ने हमला कर दिया है। शनिवार को डीएफओ डॉ विजय शंकर दुबे ने बताया कि हाथियों के हमले से बचाव दल के एक सदस्य ओरिडीह निवासी रामजी मांझी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें रांची रेफर कर दिया था। उनका इलाज मेदांता में चल रहा है। डीएफओ ने बताया कि शुक्रवार की शाम जंगली हाथियों का झुंड गांव में प्रवेश कर रहा था। इसी दौरान वन विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों के द्वारा सूचना दी गई। इसके बाद क्विक रिस्पांस टीम में शामिल लगभग दो दर्जन लोग ओरिडीह गांव में पहुंच गए। वे मशाल, पटाखे, ढोल, भोपू व अन्य उपकरणों के साथ दल ने हाथियों को खदेड़ने की कोशिश की। लेकिन हाथियों का झुंड इससे नहीं डरा। उन लोगों ने बचाव दल पर ही हमला कर दिया। भागने के क्रम में रामजी मांझी हाथियों के चपेट में आ गए। जिससे उन्हें गंभीर चोटें लगी। आनन-फानन में अन्य सदस्यों ने उन्हें उठाया और सीधे अस्पताल ले आए।
बोकारो जिले से बुलाई गई टीम
गोला वन क्षेत्र में उत्पात मचा रहे हाथियों को दूर भगाने के लिए बनाई गई टीम अब दहशत में आ गई है। इसके बाद ग्रामीणों की रक्षा के लिए बोकारो जिले से टीम बुलाई गई है। डीएफओ डॉ विजय शंकर दुबे ने बताया कि रामगढ़ जिले में जितने ग्रामीणों को हाथी भगाने के लिए प्रशिक्षित किया गया था, वह अब जंगल में नहीं जाना चाह रहे हैं। गुरुवार की रात हुई घटना के बाद ग्रामीणों ने हाथ खड़ा कर दिया। इस वजह से बोकारो जिले की टीम से सहायता मांगी गई है। शनिवार से बोकारो जिले की टीम ही गोला वन क्षेत्र में कुछ रिस्पांस टीम के रूप में काम करेगी।