रांची के तमाड़ थाना क्षेत्र स्थित नावाडीह गांव में हाथी ने महिला को कुचला, मौत
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राजधानी रांची के तमाड़ थाना क्षेत्र स्थित नावाडीह गांव में हाथी के कुचलने से एक महिला की बुधवार को मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार महिला की शिनाख्त प्रमिला देवी 27 के रूप में की गई है। वह तरुण महतो की पत्नी थी, उसके दो बच्चे थे। बताया जाता है कि सुबह महिला शौच के लिए गई थी इसी क्रम में हाथी ने उसे उठा कर पटक दिया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। आक्रोशित लोग डीएफओ को बुलाने और गांव में जंगली हाथी नहीं घुसने की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि गांव में जंगली हाथियों का प्रवेश बंद हो। इसे सुनिश्चित कराने का आश्वासन डीएफओ दे।