बिजली कर्मियों की हड़ताल से तीन प्रखंडों में बिजली आपूर्ति ठप

City Post Live
बिजली कर्मियों की हड़ताल से तीन प्रखंडों में बिजली आपूर्ति ठप
सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़: बेबुनियाद आरोप में ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराने के खिलाफ जिले के अमड़ापाड़ा विद्युत आपूर्ति अनुमंडल के कनीय अभियंता सहित सभी बिजलीकर्मी शनिवार को हड़ताल पर चले गए हैं। इसके कारण अमड़ापाड़ा, पाकुड़िया तथा महेशपुर प्रखंडों में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है। विद्युत आपूर्ति ठप होने से उमस भरी गर्मी में उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि गत 19 जुलाई को कनीय अभियंता दुर्गा प्रसाद सिंह अपने अधीनस्थ बिजली कर्मियों के साथ अमड़ापाड़ा प्रखंड के अमीरजोला गए थे। वहाँ उन्होंने संजय देहरी नामक उपभोक्ता के खिलाफ बिजली चोरी के आरोप में घर का कनेक्शन काट दिया और 75 हजार 281 रूपए ऊर्जा राजस्व क्षति का मामला दर्ज कराया है। विभागीय अधिकारी की इस कार्रवाई से नाराज उपभोक्ता की सास विमला देवी (पहाड़िया) ने जेई समेत साथ गए बिजली कर्मियों के खिलाफ जबरन घर में घुसकर अभद्र व्यवहार करने, जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने तथा कनेक्शन काट देने के आरोप में ऑनलाइन एफआईआर  दर्ज कराई है। दर्ज शिकायत के मुताबिक विस्थापितों को देय सुविधाओं के तहत उनका कनेक्शन पेनम कोल माइंस कंपनी के लाइन से था लेकिन लाख कहने के बावजूद न सिर्फ बिजली कनेक्शन काटा बल्कि जुर्माना लगाते हुए मामला भी दर्ज करा दिया। उधर विद्युत कार्यपालक अभियंता समीर कुमार ने बताया कि एकाध को छोड़कर लगभग सभी बिजलीकर्मी मैन डेज पर कार्यरत हैं। उनलोगों ने अपने खिलाफ बेबुनियाद मामला दर्ज कराए जाने के विरोध में काम बंद कर दिया था। इस सिलसिले में डीसी व एसपी से मिलकर उन्होंने सारी बातें स्पष्ट कर दी हैं। उन्होंने कहा है कि मामले की जांच कर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Share This Article