झारखंड में हाट बाजार खुलवाने का प्रयास किया जाएगा : आनन्द कोठारी
झारखंड में हाट बाजार खुलवाने का प्रयास किया जाएगा : आनन्द कोठारी
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखण्ड एग्रो चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रेसिडेंट आनन्द कोठारी ने कहा कि किसानो एवं उपभोक्ताओं के हित में झारखंड सरकार ने सम्पूर्ण राज्य में सब्ज़ी – फल – फूल – दूध – चारा – अंडा – चिकेन ब्रॉयलर की ढुलाई की अनुमति प्रदान की है। कोठारीने यहां रविवार को कहा कि अब सम्पूर्ण राज्य में प्रातः 6 से दोपहर 2 बजे तक सोशल डिस्टेंस को कड़ाई से पालन करते हुए हाट बाजार खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हमारी इस मुहीम में साथ देने एवं हमारी आवाज को अपने प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया से प्रभावी ढंग से प्रकाशन के लिए हम इनके प्रति अपना आभार अर्पित करतें हैं । कोठारी ने कहा कि सरकार ने हमारी आवाज पर तुरंत कार्यवाही की इसके लिए मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन एवं कृषि मंत्रीबादल को धन्यवाद । उन्होंने कहा कि हमारी मुख्यमंत्री सोरेन एवं कृषि मंत्री से अपील है की लॉक आउट के दौरान सब्ज़ी – फल – फूल – दूध – अंडा व चिकेन ब्रॉयलर – मधु उत्पादक की क्षति का आकलन कर उनके नुकसान की भरपाई की जाई एवं इस कोरोना महामारी से निपटनेके बाद इन सभी उत्पादकों को विशेष पैकेज और राहत दी जाये ताकि वे फिरसे अपनी खेती को पुनर्जीवित कर सकें ।