झारखंड की फर्म और उसके निदेशकों के खिलाफ ईडी ने नये आरोप पत्र दायर किये

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाला मामले में धनशोधन निवारण कानून के तहत झारखंड की कंपनी और उसके निदेशकों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक नया आरोप पत्र दिल्ली में दायर किया। सूत्रों ने बताया कि भारत पराशर के विशेष न्यायाधीश के  न्यायालय के समक्ष डोमको प्राइवेट लिमिटेड और उसके निदेशकों विनय प्रकाश, रीता प्रकाश और उनकी दो अन्य फर्मों के खिलाफ एक पूरक आरोप पत्र दायर किया गया। इस मामले में पहला आरोप पत्र दिसंबर 2018 में दायर किया गया था।

(पीएमएलए) की विभिन्न धाराओं के तहत डोमको प्राइवेट लिमिटेड, उसके प्रवर्तकों, निदेशकों तथा अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ सीबीआई की एफआइआर का अध्ययन करने के बाद यह आरोप पत्र दायर किया। ईडी ने धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) की विभिन्न धाराओं के तहत डोमको प्राइवेट लिमिटेड, उसके प्रवर्तकों, निदेशकों तथा अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ सीबीआई की एफआइआर का अध्ययन करने के बाद यह आरोप पत्र दायर किया।

Share This Article