दुमका : जट्रोफा के फल खाने से 9 बच्चे बीमार, इलाजरत
सिटी पोस्ट लाइव, दुमका: जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के नोनीहाट पंचायत के चापातरी गांव में जट्रोफा का फल खाने से 9 बच्चे गंभीर रूप से बीमार हो गये। सभी बीमार बच्चों को दुमका सदर अस्पताल, दुमका में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार बच्चे खेलने के दौरान जट्रोफा का फल तोड़ कर खा लिया। इसके बाद सभी को उल्टी और जलन होना शुरू हो गया। गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजनों ने बच्चों को दुमका सदर अस्पताल लाया। गंभीर स्थिति में लाये सभी 9 बच्चों को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करते हुए इलाज के लिए भर्ती कराया है ।