दुमका: बड़ा बांध तालाब में डूबने से 12 वर्षीय बच्चे की मौत

City Post Live
दुमका: बड़ा बांध तालाब में डूबने से 12 वर्षीय बच्चे की मौत
सिटी पोस्ट लाइव, दुमका: भाई दूज पर जहां बहन अपने भाई के लंबी उम्र की कामना करती है, वहीं इस पावन दिन एक बहन ने अपना भाई खो दिया। बड़ा बांध तालाब में डूबने से कक्षा 4 के छात्र रिशु कुमार (12) की मौत हो गई। घटना मंगलवार को दोपहर में घटी। मृतक छात्र नगर थाना क्षेत्र के एसएसविद्या बिहार स्कूल के समीप रहने वाला राजू कुमार सिंह का एकलौता पुत्र था। जानकारी के अनुसार रिशु अपने दोस्तों रवि कुमार और जतिन कुमार के साथ बड़ा तालाब में छठ घाट देखने पहुंचा था। वहां उसके दोस्त पैर धोने तालाब में उतरे। तभी उनमें जतिन का पैर फिसल गया और वह पानी में गिर गया। उसे बचाने का प्रयास रवि ने भी किया। तब तक रिशु कपड़ा खोल कर पानी में कूद पड़ा, लेकिन गहरा पानी होने के कारण रिशु बाहर नहीं निकल सका। रिशु के दोस्त जतिन और रवि ने आस-पास के लोगों से दोस्त के बचाने की गुहार लगाते रहे। काफी देर तक जतिन और रवि का किसी ने नहीं सुना। बाद में किसी प्रकार परिजनों को घटना का पता चला। परिजन तालाब पहुंच गोताखोरों की सहायता से तलाश करने लगे। घटना की जानकारी पर समाज कल्याण मंत्री डाॅ. लुईस मरांडी, नप के पूर्व चेयरमैन अमिता रक्षित मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को संत्वाना देते हुए एनडीआरएफ की टीम को बुलवाया, लेकिन एनडीआरएफ की टीम पहुंचती इससे पहले ही गोताखोरों ने शव को निकाल लिया। आनन-फानन में परिजन उसे मेडिकल अस्पताल, दुमका ले गये। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। रिशु एक भाई और एक बहन है। रिशु के पिता राजू ठेकेदार के काम को देख जीवन यापन करते हैं।
Share This Article