सिटी पोस्ट लाइव : गंगा जल उद्घम योजना के पाइप लेइंग कार्य को रहुई व सुल्तानपुर गांव के किसानों ने मुआवजा राशि नहीं मिलने की वजह से शनिवार को काम रोक दिया है. किसानों ने बताया कि सरकार इस योजना के लिए जमीन लेकर काम भी शुरू करा दी है, लेकिन अभी तक हमलोगों को मुआवजा तो दूर नोटिस तक नहीं दिया और काम शुरू करा दिया गया है.
जमीन मालिक संजय कुमार ने बताया कि रहुई में बहुत पहले जमीन का सरकारी दर 26 हजार रुपए डिसमिल था, सरकारी मुआवज़ा की राशि पुरानी सरकारी दर 26 हजार के चार गुना यानी 1 लाख 4 हजार देने की बात बताई जा रही है. जबकि नया दर 1 लाख 10 हजार रुपए डिसमिल है, इसी मूल्य का चार गुना मुआवजे की राशि हम किसानों को मिलनी चाहिए.
किसानों ने एसडीओ से स्पस्ट कहा कि उचित मुआवजा दिलाया जाए, या फिर पइन के रास्ते इस योजना का पाइप ले जाया जाए. जमीन मालिको ने उचित मुआवज़े की मांग को लेकर जब काम रोका तो सदर एसडीओ रहुई पहुंचकर किसानों के साथ बैठक कर किसानों की समस्या सुनी, लेकिन कोई ठोस नतीजा नही निकला. किसानों ने कहा जब तक उचित मुआवजा नहीं मिलेगा काम शुरू नहीं होने देंगे.