गोपालगंज डीएम फिर सुर्ख़ियों में, मानव श्रृंखला 19 फरवरी को बना रहे हैं
सिटी पोस्ट लाइव : पिछले दिनों गोपालगंज के डीएम ने बच्चों को जहां ठंडी के मौसम में गर्मी की छुट्टी दे दी, तो वहीँ अब गोपालगंज के DPO चर्चा में हैं. DPO साहब ने भी गलती से मिस्टेक कर दी है. गोपालगंज के DPO साहब ने एक पत्र जारी किया है जिसने बवाल मचा दिय़ा. DPO साहब ने मानव श्रृंखला को लेकर आदेश जारी किया है, जिसमें सभी बीडीओ को पत्र लिखकर मानव श्रृंखला से जुड़े दस्तावेज और तैयारियों का ब्यौरा मांगा है. डीपीओ साहब ने 19 फरवरी को होने वाले मानव श्रृंखला पर तैयारियों से जुड़ी रिपोर्ट मांगी है. जबकि पूरे देश को पता ही कि मानव श्रृंखला बिहार में 19 जनवरी को मनाई जाएगी. बताते चले जिले के SP और DM ने इससे पहले आदेश जारी करते हुए कहा था कि मानव श्रृंखला की तैयारियों में कोई कसर न रहे. लगता है इसका असर सबसे ज्यादा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पर ही पड़ा है. तभी तो 19 जनवरी की मानव श्रृंखला को उन्होंने 19 फरवरी को शिफ्ट कर दिया.
गौरतलब है कि इससे पहले चर्चा में गोपालगंज के डीएम साहब भी रहे हैं. उनकी भी गलती से मिस्टेक वाली बात सामने आई थी. उन्होंने स्कूलों को निर्देश जारी करते हुए सर्दी की जगह गर्मी के कारण स्कूल बंद करने का आदेश दे दिया था. जिसके बाद वे भी खूब चर्चा में रहे थे. लेकिन इन सब में सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि क्या सरकारी विभाग के ये अफसर इतने व्यस्त हैं कि जारी आदेश को पढना भी मुनासिब नहीं समझते. बस पेपर देखा और कलम चला दिया. या इनके दफ्तर में ऐसे जाहिल बैठे हैं जिन्हें जनवरी और फरवरी में अंतर ही समझ नहीं आता है. खैर जो भी हो लेकिन गोपालगंज के सरकारी ऑफिसों की स्थिति क्या है ये साफ़ पता चलता है. बाकि तो सब ठीके है.