डीएमएफटी की राशि से कोई नई योजना प्रारंभ ना करें: मुख्यमंत्री

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: मुख्यमंत्री   हेमन्त सोरेन ने कहा कि अगले आदेश तक डिस्ट्रिक्ट मिनरल फण्ड के तहत नई योजना प्रारंभ नहीं करें। पूर्व से चली आ रही योजनाएं पर काम होता रहेगा। लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने में सबसे अधिक खर्च हुआ है। संक्रमण काल में फण्ड के 30 प्रतिशत राशि लोगों को राहत पहुंचाने में व्यय की गई है।

विभिन्न जिलों में चल रही योजनाओं एवं प्रस्तावित योजनाओं की समीक्षा कर पूरी रिपोर्ट दें, जिससे फण्ड का सही उपयोग कर अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जा सके। मुख्यमंत्री डिस्ट्रिक्ट मिनरल फण्ड की भौतिक-उपलब्धि की समीक्षा तथा डीएमफटी की राशि को पीएम गरीब कल्याण योजना के लिए वन टाइम रिलैक्सेशन के प्रस्ताव पर खान एवं भूतत्व विभाग द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव की समीक्षा के क्रम में अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे

Share This Article