कड़ी धूप में बाहर नहीं निकले, पानी का करें अत्यधिक प्रयोग: उपायुक्त
सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: पलामू जिले में चल रही गर्म हवाएं व लू से बचाव हेतु जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार ने अपील जारी की है। अपील जारी करते हुए पलामू उपायुक्त सह जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार के अध्यक्ष डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरि ने शनिवार को कहा है कि गर्मी के इस मौसम में वर्तमान समय में गर्म हवाएं लू खतरनाक साबित हो सकती है। इसके प्रभाव को कम करने तथा रोकथाम के लिए सावधानियां बरतने की आवश्यकता पर जोर देते हुए सुरक्षा के उपाय बताये हैं। उन्होंने पलामूवासियों को कड़ी धूप में बाहर नहीं निकले और पानी का अत्यधिक सेवन करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि जितनी बार हो सके पानी पियें, प्यास नहीं भी लगे तो भी पानी पिये, सफर में अपने साथ पीने का पानी हमेशा रखें। अधिक तापमान में कठिन काम न करें, जहां तक संभव हो कड़ी धूप में बाहर के काम से बचें। किसी भी इमरजेंसी की स्थिति में पुलिस सहायता के लिए 100 नंबर एवं कंट्रोल रूम के लिए 06562- 231589 नंबर पर तत्काल संपर्क करें।