सिटी पोस्ट लाइव : सोमवार को जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा शराब पर नकेल कसने को लेकर विशेष जांच अभियान चलाने को लेकर गोविंदपुर बिहार झारखंड उत्पाद जांच चौकी पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने चेक पोस्ट पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात कही तथा कई आवश्यक निर्देश दिया। इसके साथ ही उत्पाद जांच चौकी पर कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर तीन पदाधिकारियों पर शोकॉज किया गया। इसके साथ ही जिला पदाधिकरी ने चेक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मी को झारखंड तरफ से आने वाली हर छोटी-बड़ी वाहनों की बारीकी से तलाशी एवं पूरे ब्योरे को जांच दैनिक पंजी में अंकित करने का सख्त निर्देश दिया।
साथ ही उन्होंने मौके पर उपस्थित एसडीओ चन्द्रशेखर आजाद, उत्पाद अधिक्षक अनील कुमार आजाद, बीडीओ कुंज बिहारी सिंह, सीओ वर्षा रानी, थानाध्यक्ष डॉ नरेन्द्र प्रसाद तथा मुखिया अफरोजा खातुन को दस दिन तक चलने वाले विशेष जांच अभियान को लेकर सीसीटीवी कैमरे लगवाने का सख्त निर्देश दिया ताकी आने जाने वाले सख्त निर्देश दिया साथ ही मुखिया अफरोजा खातुन को चेक पोस्ट पर एक रूम दिलाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही चेक पोस्ट पर प्रतिदिन कई अधिकारी को जांच करने का निर्देश दिया।
नवादा से दिनेश गुप्ता के साथ कन्हाई चौधरी कि रिपोर्ट