सिटी पोस्ट लाइव : पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल (डीडीयू) द्वारा एक संक्षिप्त संरक्षा संगोष्ठी एवं सतर्क रेल कर्मि पुरष्कार सम्मान समारोह का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभागार में किया गया जिसमें कोहरे के मौसम में गाड़ियों के संरक्षित परिचालन एवं ट्रैक पेट्रोलिंग पर चर्चा की गयी। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पाण्डेय द्वारा डीडीयू मंडल में उत्कृष्ट संरक्षा कार्य करने तथा संभावित दुर्घटनाओं को टालने में योगदान करने वाले 15 रेलकर्मियों को प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं प्रोत्साहन राशि प्रदान कर सम्मानित किया ।
पुरस्कृत कर्मियों में विशेषकर मनोज कुमार,चाभी मैन-करकटा एवं विनोद कुमार सिंह गेट मैन-उटारी रोड ने अपने कार्य के दौरान रेल फैक्चर पाया और त्वरित कार्यवाही करते हुए इसकी सूचना अपने इंचार्ज को दिया जिससे सम्भावित दुर्घटना को टाला जा सका।वही संजय कुमार टेक्नीशियन-1/डीडीयू, अख्तर/वरीय टेक्नीशियन तथा महेंद्र कुमार/ टेकनीशियन-lll/डीडीयू ने अपने कार्य के दौरान गाड़ी के वैगन का स्प्रींग टूटा हुआ पाया और त्वरित कार्यवाही करते हुए इसकी सूचना अपने इंचार्ज को दिया जिससे सम्भावित दुर्घटना को टाला जा सका ।
मुहम्मद अख्तर रजा खान, अमित कुमार-18, आशुतोष कुमार, अकील अहमद, सी०एम० सिंह, प्रदीप कुमार, दिनेश राम, नितीश कुमार (सभी लोको पायलट/ डीडीयू) द्वारा गड़बड़ी पाया गया और त्वरित कार्यवाही करते हुए इसकी सूचना अपने इंचार्ज को दिया गया जिससे सम्भावित दुर्घटना को टाला जा सका । राजेश कुमार, स्टेशन मास्टर-अनकोरहा तथा निलेश कुमार भावेश, स्टेशन मास्टर-गुरारू ने अपने कार्य के दौरान हॉट एक्सल पकड़ा और त्वरित कार्यवाही करते हुए इसकी सूचना अपने इंचार्ज को दिया जिससे सम्भावित दुर्घटना को टाला जा सका था।
मंडल रेल प्रबंधक द्वारा पुरस्कार प्राप्त सभी रेलकर्मियों को बधाई दी गई तथा उनका उत्साहवर्द्धन किया गया। साथ ही मंडल रेल प्रबंधक द्वारा पुरस्कृत रेलकर्मियों को अन्य रेलकर्मियों हेतु प्रेरणास्रोत होने की बात कही । इस संक्षिप्त संरक्षा संगोष्ठी एवं सतर्क रेल कर्मि पुरष्कार सम्मान समारोह में मुख्य रूप से राकेश कुमार रौशन-अपर मंडल रेल प्रबंधक, इकबाल अहमद-वरीय मंडल संरक्षा अधिकारी, हरीश चन्द्र यादव-वरीय मंडल अभियंता(समन्वय), गौरव कुमार-वरीय मंडल यात्रिंक अभियंता(समाडि), सुधांशू रंजन-वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक, इन्दु प्रकाश-वरीय मंडल विद्युत अभियंता(परिचालन) तथा ए.पी. सिंह व बृजमोहन संरक्षा सलाहकार आदि उपस्थित रहे।
विकाश चंदन की रिपोर्ट