सिटी पोस्ट लाइव, चतरा: चतरा में दिन-प्रतिदिन गिरते पारा से बढ़ती ठंड के प्रकोप के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। शीतलहरी और हाड़ कपाने वाली ठंड से आम लोगों को बचाने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा जगह-जगह पर अलाव की व्यवस्था की जा रही है। दरअसल चतरा में ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उपायुक्त दिव्यांशु झा एक्शन में दिख रहे हैं। डीसी के निर्देश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी हारून रशीद ने शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर न सिर्फ अलाव के लिये लकड़ी की व्यवस्था कर रहे हैं, बल्कि जरूरत के मुताबिक अलाव का लाभ जरूरतमंद लोगों को मिले यह भी सुनिश्चित की जा रही है। बीडीओ ने कहा है कि आम लोगों को ठंड से बचाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।
लोगों को ठंड के कारण किसी तरह की दिक्कत ना हो इसे लेकर ठंड से निजात दिलाने की दिशा में हर मुकम्मल व्यवस्था किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर डीसी के सख्ती के बाद चौक चौराहों पर प्रखंड प्रशासन द्वारा किए गए अलाव की व्यवस्था से आम लोगों ने भी राहत की सांस ली है। लोगों ने जहां प्रखंड प्रशासन के प्रति आभार जताया है। वही नगर पालिका द्वारा ठंड से बचाव को ले चलाए जा रहे अभियान में बरती जा रहे सुस्ती पर गहरी नाराजगी व्यक्त किया है।
Comments are closed.