मुजफ्फरपुर : श्मशान इलाके में राहत सामग्री का वितरण, कई दिनों से लोग थे भूखे
सिटी पोस्ट लाइव : मुजफ्फरपुर जिले में लॉक डाउन के दौरान जहाँ सरकारी तंत्र और कई सामाजिक संगठन के द्वारा जगह-जगह राहत सामग्रियों वितरण किया जा रहा है वहीँ मुजफ्फरपुर का मुक्तिधाम यानि कि श्मशान घाट इलाके के लोग इस राहत से पूरी तरह महरूम थे। ऐसे में मुजफ्फरपुर की युवा टीम ने मुक्तिधाम यानि कि श्मशान ईलाके में रहने वाले कई परिवारों के भी बीच राहत सामग्री का वितरण कर, उनकी पेट की आग को शांत किया है ।
दीगर बात है कि ऐसे इलाके में,जहाँ आम दिनों में भी,अमूमन लोग जाने से परहेज करते हैं,वहीँ पर मुजफ्फरपुर के युवाओं की यह मंडली मुक्तिधाम श्मशान के इलाके में जाकर,गरीब के परिवार के बीच मे चावल,दाल, आटा और साबुन के पैकेट सहित अन्य जरूरी सामानों का वितरण कर रहे हैं ।इस मदद से,100 से अधिक गरीब परिवारों को काफी राहत मिली है ।गौरतलब है कि इस इलाके में,ठेला,रिक्सा चलाने वाले और गरीब मजदूर परिवारों का बसेरा है ।
आपको बताना जरूरी है कि इस ईलाके में जहाँ कोई राहत वितरण करने नही आ रहा था,इन युवाओं ने तुरन्त आपस में सहयोग की राशि जमा की और सैकड़ो पैकेट राहत की सामग्री बना कर,इनके बीच पहुँचकर सामग्रियों का वितरण किया ।इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी बाखूबी पालन किया गया ।इन इलाकों में रहने वाली गरीब महिलाओं ने बताया कि,उन्हें परिवार चलाना काफी मुश्किल हो गया था ।ऐसे में अब इन लोगों के द्वारा यह सामग्री मिलने से आज से,उनके घर भी अंगीठी जलेगी ।जबकि राहत वितरण करने वाले इन युवकों ने कहा कि हमलोगों को सूचना मिली की मुक्ति धाम इलाके में,राहत की सामग्री लेकर कोई नहीं जा रहा है ।इस इलाके के लोग,बेहद परेशानी में हैं ।इसलिए हमलोगों ने इस इलाके को चुना ।आगे भी हम इनलोगों की मदद करते रहेंगे ।
सिटी पोस्ट के मैनेजिंग एडिटर मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट