कृषि बजट बनाने पर चर्चा 12 को

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राज्य कृषि मंत्री बादल ने कहा कि विभाग की ओर से इस वर्ष किसानों को समय पर बीज का वितरण कराया गया। कृषि मंत्री हजारीबाग में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि आगामी 12 दिसंबर को हजारीबाग के डेमोटांड़ कृषि विभाग के प्रांगण में जिले का और राज्य का कृषि बजट बनाने के लिए अपने तमाम विभागीय पदाधिकारियों को बुलाया गया है। उसमें पूरे राज्य के लिए कृषि बजट और कृषि से संबंधित सुविधाओं पर चर्चा होगी। धान खरीद के सवाल पर उन्होंने कहा कि धान क्रय सिस्टम को सुधार जा रहा है। कृषिमंत्री ने कहा कि धान का खरीद पहले भी होता था और  लेकिन भुगतान के लिए किसानों को महीनों तक  विभाग का चक्कर लगाना पड़ता था । अभी राज्य सरकार ने फैसला किया है कि धान खरीद के समय ही 3 दिन के अंदर आधा राशि किसानों को दे दी जाएगी और शेष राशि शीघ्र उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार गोबर खरीदने का भी कार्य करने जा रही है।  राज्य कृषि के क्षेत्र में आगे बढ़े इसके लिए सरकार किसानों के हित में आने वाले समय में कई नियम कानून बनाने जा रही है। राज्य के किसान जल्द ही कर्ज मुक्त हो जाएंगे। किसानों का करीब 2000 करोड रुपये कर्ज माफ कर दिया जाएगा।

Share This Article