खलारी और राय स्टेशन के बीच बेपटरी हुई मालगाड़ी, ट्रेनों के रूट डायवर्ट, कुछ ट्रेनें कैंसिल
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड के धनबाद रेलमंडल में खलारी और राय स्टेशन के बीच मालगाड़ी बेपटरी हो गई। इसके कारण बरकाकाना- गढ़वा रोड रेलखंड पर कई ट्रेनों को डायवर्ट और कैंसिल कर दिया गया। घटना मंगलवार सुबह की है। धनबाद रेलमंडल के खलारी में राय-खलारी रूट के क्षतिग्रस्त ट्रैक पर मालगाड़ी के जाने से उसके 23 डिब्बे बेपटरी हो गए। इसमें इंजन ड्राइवर और गार्ड को गंभीर चोट आई हैं। हादसे के बाद मालगाड़ी के कुछ डिब्बे दूसरे ट्रैक पर चले गए। उस ट्रैक से गुजर रही एक अन्य मालगाड़ी ने उस डिब्बे को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि इसमें दूसरी ट्रेन को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ। दुर्घटना के कारण इस मार्ग से गुजरने वाली दो ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने रेलवे पटरी को विस्फोट कर उड़ाया है। मालगाड़ी की बोगियों में कोयला लदा था। घटना की पुष्टि रांची रेल मंडल परिचालन के वरिष्ठ पदाधिकारी नीरज कुमार ने की है। उन्होंने बताया कि इस हादसे की वजह से दिल्ली से रांची आने वाली ट्रेन गरीब रथ और जम्मूतवी एक्सप्रेस प्रभावित हुई है। इन ट्रेनों को टोरी की तरफ से रांची लाया जाएगा। कई अन्य ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित हुआ है। पैसेंजर ट्रेन 53343, 53347, 53525, 53357, 53344 को बरकाकाना तक शॉर्ट टर्मिनेटेड किया गया है। जबकि 53348 को कैंसिल कर दिया गया है। एक्सप्रेस ट्रेन 18010 अजमेर- संतरागाछी को डालटनगंज में तीन घंटे रोक कर टोरी- लोहरदगा होते हुए भेजा गया है। 18102- जम्मूतवी- टाटा को भी टोरी- लोहरदगा होते हुए भेजा गया है। 11447 जबलपुर- हावड़ा ट्रेन को भाया गढ़वा रोड- सोनेनगर- गया- धनबाद होते चलाया गया है। 11448 हावड़ा- जबलपुर ट्रेन को धनबाद- गया- सोनेनगर और गढ़वा रोड पर डायवर्ट किया गया है। 13348 ट्रेन को बरवाडीह तक चलाने का फैसला लिया गया।