धनबाद का अर्द्धनिर्मित मेगा स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स अगले 11 महीने में बनकर तैयार हो जायेगा

City Post Live
धनबाद का अर्द्धनिर्मित मेगा स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स अगले 11 महीने में बनकर तैयार हो जायेगा
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: कोयलांचल में खेल प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है। धनबाद का अर्द्धनिर्मित मेगा स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स आने वाले 11 महीने में पूर्णरूपेण बनकर तैयार हो जायेगा। इसमें साढ़े चार करोड़ की राशि खर्च होगी। रविवार को इसके पुनः निर्माण के लिए धनबाद सांसद पीएन सिंह, विधायक राज सिन्हा की उपस्थिति में शिलान्यास किया गया है। सांसद पीएन सिंह ने कहा कि मेगा स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स का निर्माण वर्षों पहले हुआ था। किसी कारण से स्टेडियम का पूरा नहीं हो सका। धनबाद की जनता लगातार इस स्टेडियम को पूरा करने की मांग करते आ रही थी। इस दिशा में विधायक राज सिन्हा भी निरन्तर प्रयासरत रहे। आज इस स्टेडियम का जीर्णोद्धार होने जा रहा है। राज सिन्हा के साथ मंत्री अमर बाउरी, मुख्यमंत्री रघुवर दास इसके लिए बधाई के पात्र हैं। विधायक राज सिन्हा ने कहा कि जब वे विधायक बने तभी से इस स्टेडियम को पूर्ण करने की दिशा में प्रयासरत रहे। इसके जीर्णोद्धार के लिए विधान सभा में भी मामला उठाया था। आज सभी के प्रयास से स्टेडियम पूर्ण होने जा रहा है। अगले 11 महीने के भीतर इसे पूरा कर लेने की योजना है। सरकार ने इसके लिए साढ़े चार करोड़ की राशि भी आवंटित कर दी है। इस आधुनिक स्टेडियम में जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं कराई जा सकेंगी।
Share This Article