धनबाद: आग लगने से हजारों की बिचाली व धान जलकर खाक

City Post Live

धनबाद: आग लगने से हजारों की बिचाली व धान जलकर खाक

सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी थानांतर्गत उकमा गांव निवासी मजीद अंसारी की खलिहान में शनिवार सुबह आग लग गयी। इसके कारण धान समेत तीन हजार बिचाली जलकर राख हो गई। पीड़ित किसान से मिलने पहुंचे भाजपा के एसटी मोर्चा अध्यक्ष सत्यदेव हेंब्रम व ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष भीम लाल भंडारी ने किसान को नष्ट हुए अनाज का मुआवजा देने की मांग की।

Share This Article