धनबाद : कतरास को मेमू ट्रेन के रूप में मिलेगी सौगात

City Post Live

धनबाद : कतरास को मेमू ट्रेन के रूप में मिलेगी सौगात

धनबाद : कतरास के लोगों को रांची जाने के लिए नये वर्ष की सौगात के तौर पर मेमू ट्रेन मिलेगी । कतरास से निचितपुर लिंक लाइन में मेमू ट्रेन चलाने को लेकर निचीतपुर में हाजीपुर से आये सीएसआर टीम और धनबाद डीआरएम एके मिश्रा ने मंगलवार को स्थल का निरीक्षण किया । एके मिश्रा ने लिंक लाइन केविन समेत ट्रैक का जायजा लेकर खामियों को अविलंब दूर करने का निर्देश भी दिया गया । उन्होंने कहा कि निचितपुर पूर्व हॉल्ट का भी कायाकल्प होगा।

Share This Article