धनबाद – गया रेल मार्ग मरम्मत कार्य को लेकर लगभग ढेड़ घंटा तक बाघित रहा
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद : धनबाद रेल मंडल के धनबाद- गया सीआईसी सेक्सन के गोमो भोलीडीह के बीच गुरुवार की सुबह 25 हजार ओभरहेड तार मे खराबी के बाद मरम्मत कार्य को लेकर अप और डाऊन मेन लाईन लगभग ढेड़ घंटा तक बाघित रहा । रेलवे सूत्रों ने बताया कि इस कारण गया- आसनसोल ईएमयू ट्रेन भोलीडीह मेंं लगभग 45 मिनट , आसनसोल बनारस ईएमयू गोमो मेंंएक घंंटा 20 मिनट व हटिया पटना सुपर एक्सप्रेस 20 मिनट तक खड़ी रही । जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पङा।