धनबाद डीसी अमित कुमार ने की दवा विक्रेताओं के साथ बैठक

City Post Live

धनबाद डीसी अमित कुमार ने की दवा विक्रेताओं के साथ बैठक

सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: लॉकडाउन के दौरान आवश्यक दवाईयों के स्टॉक की स्थिति एवं ड्रग ट्रांसपोर्टिंग की स्थिति से अवगत होने के लिए उपायुक्त अमित कुमार ने धनबाद जिला ड्रग एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ उनके आवासीय कार्यालय में समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान धनबाद जिला ड्रग एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश दुदानी ने उपायुक्त को बताया कि लॉकडाउन के दौरान धनबाद जिले में रांची, पटना एवं कोलकाता से दवाइयां लेने में परेशानी हो रही है। साथ ही धनबाद के विभिन्न इलाकों में दवा कारोबारियों के कर्मियों के समक्ष पास उपलब्ध नहीं होने के कारण दवाओं के वितरण में भी परेशानियों का सामना दवा व्यवसायियों को करना पड़ रहा है। उपायुक्त ने भी मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को पास उपलब्ध करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि किसी भी स्थिति में दवाओं की कमी जिले में नहीं होने दी जा। इसको लेकर युद्ध स्तर पर काम करने की आवश्यकता है। बैठक में ड्रग एसोसिएशन के राजेश दुदानी, शैलेश सिंह, शिव शंकर खंडेलवाल, सतीश सिंह, अजय कुमार बर्नवाल, प्रभात कुमार गुप्ता, अजय कुमार समेत ड्रग निरीक्षक रंजीत चौधरी, अलोक कुमार, श्रीमती शैल अम्बष्ट शामिल थे।

 

Share This Article