`चलो बुलावा आया है’ के साथ श्रद्धालु पंडालों में उमड़े

City Post Live

`चलो बुलावा आया है’ के साथ श्रद्धालु पंडालों में उमड़े

सिटी पोस्ट लाइव, कोडरमा: दुर्गापूजा को लेकर विभिन्न पूजा पंडालों में गूंज रहे भक्तिमय गीतों पर श्रद्धालु पंडालों में खींचे चले जा रहे हैं। शहर एवं गांवों की भीड़ पूजा पंडालों में जाकर जमा हो रही है। भक्तिगीतों के साथ शारदीय दुर्गापूजा की उमंग में पूरा जिला भक्ति रस में डूब गया है। पूजा पंडालों में लाउडस्पीकर से भक्तिमय गीत बज रहे है, वहीं धूप-अगरबत्ती की खुशबू से आसपास के वातावरण में पवित्रता घुल गई है। माता का भोग पाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा पंडालों में उमड़ रही है। वहीं पूजा पंडालों के आसपास का इलाके रोशनी से जगमग है। विधि व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए पंडालों की ओर जानेवाले रास्तों पर वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए जगह जगह बैरिकेडिंग की गई है। कोडरमा के हरिसभा दुर्गोत्सव समिति, बाजार, डोमचांच कालीमंडा, झुमरीतिलैया शहर के अड्डी बंगला, बेलाटांड़, महाराणा प्रताप चौक, मडवाटांड़, आदि पंडालों में सर्वाधिक भीड़ उमड़ रही है। पूजा को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी सर्वत्र भक्ति एवं उल्लास की बयार बह रही है। दुर्गापूजा को लेकर झुमरीतिलैया, कोडरमा, करमा, चाराडीह, डोमचांच समेत विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों में सुरक्षा व्यवस्था की गई है। कई पूजा-पंडालों में अस्थायी पुलिस कैंप बनाया गया है जहां 24 घंटे पुलिस की तैनाती की गई है। झुमरीतिलैया के महाराणा प्रताप चौक पर सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा 14वां वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा है। शनिवार की देर शाम शिक्षा मंत्री डॉ. नीरा यादव, जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने पूजा पंडाल का उद्घाटन किया। मौके पर अतिथियों ने कहा कि जिस प्रकार मां दुर्गा ने अच्छाई के लिए बुराई के खिलाफ लड़ाई लड़ी, उसी प्रकार हमें भी उनसे प्रेरणा लेकर समाज की बुराइयों को दूर कर अच्छाई के प्रति जागरूक होने की जरूरत है। दूसरी ओर ताराटांड़ दुर्गा पूजा समिति का 41वां वार्षिकोत्सव का उद्घाटन सांसद अन्नपूर्णा देवी, जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, रेंजर आनंद बिहारी सिंह, वार्ड पार्षद रीता लोहानी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मौके पर अतिथियों ने कहा कि जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहे यही कामना मां दुर्गा से करते हैं। वहीं झुमरीतिलैया स्थित गौरीशंकर मुहल्ला में 43वां वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा है। यहां बंगाल के एक मंदिर स्वरूप पंडाल बनाया गया है। पूजा को सफल बनाने में वीरेंद्र वर्णवाल, सचिव आशीष भदानी, उपसचिव राहुल बड़गवे, गुड्डू सिंह, रीतेश कुमार, सुशील भदानी, राज कुमार, संजय तरवे, धनंजय पांडेय, आचार्य सत्यनारायण शर्मा आदि लगे हैं।

होर्डिंग लगाकर बेटी बचाने की अपील

ताराटांड पूजा पंडाल में श्रद्धालुओं के लिए पंडाल में प्रवेश करते ही आज बेटी बचाओगे तो कल मां कहां से पाओगे व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं का होर्डिंग लगाया गया है। बेटी को आगे बढ़ाने, पढ़ाने, नारी शक्ति को बचाने का संदेश श्रद्धालु भक्त देखकर जीवन में उतारने का संकल्प लेने की बात कही जा रही है।

Share This Article