उप विकास आयुक्त ने किया सूचना भवन का निरीक्षण
सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: उप विकास आयुक्त बिंदु माधव प्रसाद सिंह ने सोमवार को सूचना भवन में चल रहे मरम्मत कार्य का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सूचना भवन में बन रहे कॉन्फ्रेंस हॉल तथा वेटिंग रूम में चल रहे कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने संवेदक को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। कुछ दिन पूर्व सूचना भवन को कॉन्फ्रेंस हॉल तथा वेटिंग हॉल बनाने का निर्देश दिया गया था। निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त बिंदु माधव प्रसाद सिंह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी देवेंद्र नाथ भादुड़ी उपस्थित थे।