विधानसभा चुनाव की तैयारियों की उपायुक्त ने की समीक्षा
सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: आगामी विधानसभा चुनाव की तैैयारियों और मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिये पलामू जिला प्रशासन ने मंथन शुरू कर दिया है। मंगलवार को उपायुक्त डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरि की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत दिव्यांग मतदाताओं को सुविधा देने की कार्य योजना तैयार करने पर विचार किया गया। इसमें दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र पर पहुंचने और सुविधा देने के संबंध में चर्चा की गयी। उपायुक्त ने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं को बेहतर सुविधा प्रदान की जायेगी। उन्होंने बैठक में पिछले चुनाव की तुलना में इस चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने लिये जागरुकता बढ़ाने की तैयारी पूरी करने पर जोर दिया।मतदाताओं जागरूकता के लिए प्रत्येक प्रखंड में कार्यशाला का आयोजन होगा। इसके अलावा दिव्यांग मतदाताओं को अपील पत्र भेजा जायेगा। बैठक में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी शांतनु कुमार अग्रहरि, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शत्रुंजय कुमार, जिला समन्वयक मो. जिशान, स्वस्थ भारत प्रेरक अंकित कुमार, सोशल मीडिया पब्लिसिटी पदाधिकारी भास्कर कुमार आदि उपस्थित थे।